Paytm Personal Loan Apply : पेटीएम दे रहा 2 लाख तक का लोन, ऐसे करे अप्लाई

आज इस आर्टिकल के जरिए जितने भी Paytm application users हैं उनके लिए Personal Loan apply  करने की प्रक्रिया बताएंगे। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Paytm application  का इस्तेमाल करके हम लोग finanacial transaction  करते हैं।  यानी की पैसों का लेनदेन किया जाता है

लेकिन, इस application  के इस्तेमाल से आप जरूरत पड़ने पर personal loan  भी अप्लाई कर सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी बैंक में जाकर धक्के खाने की जरूरत नहीं होती।  आप सिर्फ अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके Paytm application  के जरिए लोन के लिए अप्लाई करके अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। 

Paytm Personal Loan Apply

ads1

Paytm Personal Loan Apply

Paytm application ने बहुत सारी लोन देने वाली कंपनी के साथ partnership की है जैसे : Fibe, Tata Capital, HeroFinCorp, Aditya Birla Capital शामिल है।  भारतीय रिजर्व बैंक और NBFC ने  Paytm application को लोन के लिए अप्रूवल दिया है। इसीलिए यहां से personal loan  लेना किसी भी तरह का जोखिम वाला काम नहीं है।

ads1 

Paytm से मिलने वाला Loan Amount 

Paytm application से Paytm के उपभोक्ता ₹5,00,000 तक का personal loan ले सकते हैं साथ ही साथ Paytm से आपको कितना लोन मिलने वाला है यह आपकी क्रेडिट स्कोर और आपके financial background पर भी depend  करता है। Paytm बैंक से आपको ज्यादा से ज्यादा 12 महीने तक के लिए लोन मिल सकता है। Paytm application से personal loan  apply  करना बहुत आसान होता है।

ads1

Paytm Personal Loan के लिए Rate of Interest 

Paytm personal loan  के लिए आपको कितना interest देना है यह आपके लोन के पैसे पर depend  करता है।  वैसे Paytm personal loan पर interest 3% से लेकर 36 % तक होता है और साथ ही साथ इसमें 1.5% processing fees भी अप्लाई की जाती है।

Important Document 

  • आधार कार्ड, 
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, 
  • बैंक डिटेल और बैंक स्टेटमेंट, 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो, 
  • सैलरी स्लिप,
  •  पैन कार्ड।
ads1

Paytm Personal Loan Eligibilities 

  • Paytm personal loan apply  करने के लिए अगर आप job या फिर business करते हैं तो आप लोन के लिए apply कर सकते हैं। 
  • personal loan apply करने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 होना जरूरी है। 
  • जो व्यक्ति बैंक में लोन पहले से अप्लाई करते हुए डिफाल्टर हो चुका हो वह Paytm personal loan  के लिए लोन अप्लाई करने के लिए eligible नहीं होगा। 
  • लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी जरूरी है। 
  • Paytm बैंक से personal loan  लेने के लिए व्यक्ति का Indian citizen होना जरूरी है। 
  • जिस मोबाइल नंबर का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। 
  • लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति अगर job करता है तो उसकी salary कम से कम 12,000  होनी जरूरी है।
ads1

पेटीएम पे पर्सनल लोन कैसे लें

Paytm personal loan apply  करने के लिए आप आसानी से अपने मोबाइल के जरिए घर बैठे ही लोन के लिए apply कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया इस तरह है: 

Paytm personal loan  अप्लाई करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर Paytm application को डाउनलोड करके install कर लेना है। 

अब आपको application  में अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर लेना है। 

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को Paytm application  के साथ add कर लेना है। 

अब आपको application open  करके इसके होमपेज पर आने के बाद  Personal Loan  के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

अब आपको “check your loan offer” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

अब जो पेज खुलकर आएगा वहां आपको अपना date of birth, पैन कार्ड नंबर, E-mail Id address  भर देनी है उसके बाद “प्रोसीड” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

ads1 

अब आपसे आपका job  या occupation पूछा जाएगा, फिर कंपनी का नाम, monthly salary, पिन कोड और लोन के पैसे को कहां इस्तेमाल करना चाहते हैं जानकारी आपको भरनी होगी और अंत में confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। 

अब दूसरे नए पेज पर आपकी योग्यता को चेक किया जाएगा उसके बाद  Congratulations का Pop Up Page खुलेगा जहां पर आपको कितना लोन मिल सकता है यह बताया जाएगा। 

इतनी प्रक्रिया होने के बाद आपको “get started” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।  

अब आपके यहां पर जितना अपने लोन apply  किया है उसकी EMI को सेलेक्ट करके continue कर देना है। 

अब आपसे आपकी एक selfy अपलोड करने के लिए ऑप्शन आएगा जो आपको clear photo upload कर देनी होगी। 

next आपको यहां अपना KYC अपलोड कर देना है जिसके लिए आपको अपने आधार कार्ड का नंबर और सिक्योरिटी कोड को डालकर “send otp” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

OTP verfication करने के बाद आपको अपना gender और पिन कोड डाल देना है। 

Next step में आपको जिस बैंक में लोन का पैसा चाहिए उस बैंक की डिटेल्स और बैंक अकाउंट नंबर के साथ IFSC code को डालकर submit  कर देना है। 

इस तरह simple steps को follow करके आप अपने लोन के लिए ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं। 

Previous Post Next Post
सरकारी योजना की अपडेट से लिए ग्रुप से जुड़ें - यहाँ क्लिक करें